Honda SP 125 की लंका लगा देंगी Bajaj की धांसू बाइक, ताबड़तोड़ इंजन के साथ कम कीमत में लाज़वाब फीचर्स की है भरमार, आज हर कोई बाइक का इस्तेमाल कर रहा है। छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर किसी के पास बाइक या स्कूटर है, लेकिन अब यह जरूरत बन गई है। ऐसे में हर व्यक्ति की जरूरत होती है कि उसके पास एक शानदार बाइक हो जो माइलेज के साथ-साथ पावर भी दे, यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा, आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…
Bajaj CT 125X बाइक में हैं शानदार फीचर्स देखिए
हम आपको बता दे की टू-व्हीलर कंपनी बजाज ने अपनी नई 125cc बाइक CT 125X को बाजार में उतारकर हंगामा मचा दिया है, इसमें आपको ढेरों आधुनिक फीचर्स मिल रहे हैं, जिसमें USB चार्जर फंक्शनलिटी वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। इसमें फ्रंट काउल पर V-शेप्ड LED DRL यूनिट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर भी है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है।
Bajaj CT 125X बाइक में मिल रहा है दमदार इंजन
आपको बता दें कि अगर बजाज CT 125X में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.4 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 PS और 11 Nm है, वहीं इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
Bajaj CT 125X बाइक की किफायती कीमत देखिए
Honda SP 125 की लंका लगा देंगी Bajaj की धांसू बाइक, ताबड़तोड़ इंजन के साथ कम कीमत में लाज़वाब फीचर्स की है भरमार, बजाज CT 125X की किफायती कीमत की बात करें तो इस बाइक को बजाज कंपनी ने 77,216 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं अगर इसके कॉम्पिटिशन की बात करें तो इसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से है।