भौकाली लुक में लॉन्च हुई Mahindra की 9 सीटर लग्जरी स्कार्पियो, मिलेगा 25 Kmpl माइलेज और 2184cc की पावरफुल इंजन, देखें शोरुम कीमत
Mahindra Scorpio Four wheeler: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे नए आर्टिकल में दोस्तों महिंद्रा कंपनी का 2024 मॉडल न्यू स्कॉर्पियो फोर व्हीलर भारतीय बाजारों में लांच हो चुका है जिसमें 7 से 9 लोगों की बैठने की सेटिंग कपैसिटी दिया गया है।
महिंद्रा कंपनी की नई फोर व्हीलर में आप सभी को 2184 सीसी की बुलडोजर पावर वाली पावरफुल 4 सिलेंडर वाली इंजन मिलेगी जो 300 Nm का टॉक 2800 आरपीएम पर तथा 130 bhp का मैक्सिमम पावर 3750 आरपीएम पर उत्पन्न करने में सक्षम है।
Mahindra कंपनी कैसे न्यू स्कॉर्पियो में पावर स्ट्रिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं तथा तीन हाईटेक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
न्यू फीचर्स कैसे फोर व्हीलर में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स और 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस फोर व्हीलर की कुल लंबाई 4456 mm और चौड़ाई 1820 mm है।
165 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने वाली यह डीजल इंजन महिंद्रा की स्कॉर्पियो में दिए गए सभी एडवांस फीचर्स और वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में इसकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। हमारे इस आर्टिकल के नीचे के निर्देश में इसके बारे में विस्तारित रूप से जानकारी दिया गया है।
Mahindra Scorpio Classic – Highlights
Four Wheeler Name | Mahindra Scorpio Four wheeler |
Mileage | 18 – 25 Kmpl |
Fuel Capacity | 60 L |
Engine | 2184 cc |
Power | 130 bhp |
Top Speed | 165 Km/h |
Breaks | Disc, Drum |
Tires | Tubeless |
Fuel Type | Diesel |
Length | 4456 mm |
Mahindra Scorpio Classic Full Features And Specifications
Engine And Power :- इस न्यू फीचर्स वाले Mahindra Scorpio कि इस कार में नए अवतार के साथ 2184cc की जबरदस्त बुलडोजर पावर वाली पावरफुल इंजन दिया गया है। 130 bhp की पावर 3750 आरपीएम पर और 300 Nm की टॉक 1600 – 2800 आरपीएम पर उत्पन्न करता है।
Mileage And Performance :- यह फोर व्हीलर की बात करें तो लगभग 18 से 25 Kmpl के बीच इस बाइक की माइलेज कैपेसिटी दिया गया है। इसी वजह से इस बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है।
Dimensions :- इस फोर व्हीलर की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1995 mm, बूट स्पेस 460 लीटर, व्हील बेस 2680 mm, फ्रंट सीट बैक हाईट 620 mm, रियर सीट बैक हाईट 550 mm दिया गया है।
Capacity And Brakes :- इस स्कार्पियो में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है और इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहिए में Disc, Drum ब्रेक सिस्टम फीचर्स दिया गया है।
Features And Safety :- इस फोर व्हीलर में आप सभी को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट फीचर्स दिया गया है। इसलिए इस स्कार्पियो को 5 स्टार रेटिंग दिया गया है।
Other Features :- महिंद्रा कंपनी की ओर से 165 किलोमीटर की टॉप स्पीड परफॉर्मेंस, Hydraulic स्टीयरिंग, Drum And Disc ब्रेक, 7-9 सीटिंग कैपेसिटी इस फोर व्हीलर में आप सभी को मिलेगा। और इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी इस फोर व्हीलर में मौजूद है।
Mahindra Scorpio Classic Price in India
वर्तमान समय में भारतीय बाजारों के अंदर महिंद्रा कंपनी की न्यू स्कॉर्पियो के कीमत की बात करें तो इसकी अलग-अलग मॉडल वेरिएंट की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिया गया है।
हालांकि वर्तमान समय में महिंद्रा के इस स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 13.61 लाख तक हो सकती है जबकि इसकी ऑन रोड कीमत में RTO, Insurance, Other खर्च शामिल होने के बाद इसकी कीमत 16.10 लाख तक हो सकती है।
यदि आप इस फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं तो आप 30544 प्रति महीने की ईएमआई सुविधा से भी खरीद सकते हैं।
Home Page | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Sabse Sasta 5G Bike | Click Here |
Official Website | Click Here |
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Sarkarihelp24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।