TATA की गोल्डेन फिचर्स और किलर लुक वाली न्यू मॉडल 5 सीटर Car लॉन्च, मिलेगा 34 Kmpl माइलेज और 1497cc की होलेदर इंजन
New Model TATA Nexon Car: नमस्कार मेरे सभी दोस्तों हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम अपने इस नए आर्टिकल में आप सभी के सामने टाटा की बेहतरीन गाड़ी की जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
टाटा की आज तक की सबसे सफल कर मॉडलों में से एक है इसे टाटा ने जब से लांच किया है तब से यह कर मॉडल बेस्ट सेलिंग एसयूवी में बनी रहती है अभी कुछ समय पहले ही टाटा ने इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को लांच किया है।
इसके फेसलिफ्ट मॉडल ने इस गाड़ी का लुक बिल्कुल ही बदल दिया है इसी कारण इसकी भारतीय बाजार में मौजूद चार पहिया वाहन के ग्राहक मांग करते हुए देखे जा रहे हैं अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस कार में ऐसा क्या है तो हम आपको बताना चाहते हैं।
कि इस कार में टाटा ने 1199 सीसी – 1497 सीसी का दमदार इंजन प्रदान किया है। यह इंजन 3750 आरपीएम पर अधिकतम 113.31bhp की शक्ति जनरेट करने में सक्षम होने वाला है। यह इंजन 1500-2750 आरपीएम पर अधिकतम 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होने वाला है।
यह कार चार सिलेंडर वाले इंजन के साथ देखने को मिलने वाली है। इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस भी प्रदान किया गया है जो आपको लम्बी दूरी का सफर तय करते समय आपके लगेज को व्यवस्थित रूप से संभालने में सक्षम होने वाला है। यह कार पांच दरवाजे की होने के साथ-साथ पांच यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली कार भी होने वाली है।
यह कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होने वाली है जो आपको कुछ ही समय में एक लंबी दूरी तय करने में सहायता प्रदान करने वाली है इसके साथ-साथ यह बेहतरीन माइलेज प्रदान करने वाली कार भी होगी।
क्योंकि यह कार 24 किलोमिटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करने वाली है इसके साथ इस कार में और भी कई अन्य से फीचर्स प्रदान किए गए हैं जो आपको इस कार के प्रति बहुत ही आकर्षित करने वाले हैं।
अगर आप इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो हमने अपने इस आर्टिकल में Tata Nexon के सभी आवश्यक जानकारी को तो प्रदान किया ही है इसके साथ-साथ हमने इसकी कीमतों की जानकारी को भी प्रदान किया है इसीलिए हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
New Model TATA Nexon Car – Highlights
Four Wheeler Name | New Model TATA Nexon Car |
Mileage | 24 -34 Kmpl |
Fuel Capacity | 44 L |
Engine | 1497 cc |
Power | 131.31 bhp |
Top Speed | 180 Km/h |
Breaks | Drum, Disc |
Tires | Tubeless |
Fule Type | Diesel & Petrol |
Length | 3995 mm |
TATA Nexon Features And Specifications
Engine And Power – इस कार में आपको 1497 सीसी का इंजन मिलने वाला है यह इंजन 3750 आरपीएम पर अधिकतम 113.31bhp की पावर और 2750 आरपीएम पर अधिकतम 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है।
Steering & Brakes – इस कार में इलेक्ट्रिक स्टेरिंग का प्रयोग किया गया है। इस कार में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक प्रदान किए गए हैं। इसमें 16 इंच की एलॉय व्हील भी प्रदान किए गए हैं।
Dimensions & Capacity – इस कार की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1804 मिमी और ऊंचाई 1620 मिमी की रहने वाली है। इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस भी प्रदान किया गया है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी और व्हील स्पेस 2498 मिमी का है।
Comfort & Convenience – इस कार में आपके लिए पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़-फ्रंट, पावर विंडोज़-रियर, एयर कंडीशनर, हीटर
एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर सीट, हवादार सीटें स्वचालित जलवायु नियंत्रण, वायु गुणवत्ता नियंत्रण, क्रूज नियंत्रण, कीलेस प्रवेश की तरह कई सारे फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
Entertainment & Communication – इसमें आपके लिए एंटरटेनमेंट फीचर्स के तौर पर रेडियो, एकीकृत 2 DIN ऑडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इस बार में 10 इंच से बड़ी टच स्क्रीन में प्रदान की गई है इस कार में और भी कई सारे इंटरटेनमेंट के फीचर देखने को मिलने वाले हैं
Safety Features – इस कार में सेफ्टी के तौर पर लॉक – रोधी ब्रेकिंग प्रणाली, केंद्रीय ताला – प्रणाली, बाल सुरक्षा ताले, चोरी-रोधी अलार्म, ड्राइवर एयरबैग, यात्रीयो का Air Bag, साइड एयरबैग-फ्रंट इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण, सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाज़ा अजर होने की चेतावनी,
कर्षण नियंत्रण, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके साथ-साथ यह कार ग्लोबल एंड कैप में भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ी में से एक है यह कार अपनी बिल्ड क्वालिटी के लिए पूरे भारत में मौजूद भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करते हुए देखी जाती है।
TATA Nexon Price in India
हमारे देश की राजधानी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 814,990 रुपए है। इसकी कीमत में आरटीओ और इंश्योरेंस चार्ज को जोड़ने के बाद ऑन रोड 9,14,787 रुपए हो जाती है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही टाइप के इंजन में देखने को मिलने वाली है।
अगर आप टाटा मोटर्स की इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं। इस लेख में प्रदान की गई कीमतों में और इसके फीचर्स में इसके वेरिएंट के अनुसार बदलाव भी देखने को मिल सकता है। इस फोर व्हीलर को आप लोग ₹20,420 रुपए की प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
इसलिए आप अपने शहर के नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम पर जाकर इस कार मॉडल के फीचर्स और उसकी कीमतों की सटीक जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Home Page | Click Here |
Sabse Sasta 5G Smartphone | Click Here |
Official Website | Click Here |
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Sarkarihelp24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।